बारिश का का कहर : चंबा में गोशाला ध्वस्त, मवेशी दबे

उज्जवल हिमाचल। चंबा

बेमौसमी बरसात ने चंबा में कहर मचाया है। भरमौर उपमंडल के तहत पंचायत चौबिया में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। मांडो गांव में बीती रात भूस्खलन से दो मंजिला गोशाला धवस्त हो गई। हादसे में करीब तीस भेड़ बकरियां व छह मवेशी दब गए। ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग से पटवारी संदीप कुमार व पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। मलबे से काफी मशक्कत के बाद दस भेड़ बकरियां व तीन मवेशी मृत व एक बैल जिंदा निकाला जा सका है।

पटवारी संदीप कुमार ने कहा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, पीडि़त परिवार को फौरी आर्थिक सहायता मुहैया करवायी जाएगी। पंचायत प्रधान कुमारी बाला ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा पंचायत की ओर से पीडि़त परिवार की यथासंभव मदद की जाएगी। गोशाला विक्रम जीत व पवन कुमार पुत्र विधा राम गांव मांडो की है। इसके अलावा मेघ राम पुत्र नत्थू राम का शौचालय भी इसके साथ ही गिर गया है।