बैजनाथ में सडक़ों पर घूम रहे गौवंश को जल्द मिले आसरा

कार्तिक। बैजनाथ
बैजनाथ-पपरोला बाजारों की सडक़ों पर भटक रहे बेसहारा गौवंश को गौशाओं में ले जाने के लिए् स्वाभिमान पार्टी ने सोमवार को एसडीएम बैजनाथ को ज्ञापन सौंपा। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि क्षेत्र की सडक़ों पर 150 के लगभग गौवंश बेसहारा घूम रहा है को शीघ्र ही यहां की चल रही तीन गौशालाओं श्री कृष्ण गौशाला धार वग्गी, उपमंडल स्तरीय गौशाला वुरलीकोठी जो शिव मंदिर बैजनाथ तथा महाकाल द्वारा संचालित हैं तथा शिवधाम गौशाला जो सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित है में रखा जाए, ताकि किसानों की खेती तथा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचाव हो। ज्ञापन में कहा गया कि वुरलीकोठी गौशाला में प्रयाप्त गोचर भूमि है इस में 100 से अधिक गौवंश रखा जा सकता है। सरकार यहां बड़े शेड का निर्माण करें। ज्ञापन में कहा गया कि पशुपालन विभाग तथा कृषि विभाग क्षेत्र की पंचायतों के सहयोग से यह सुनिश्चित करें कि भविष्य कोई भी अपनी गाय और बैल को सडकों पर न छोड़ें। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कपूर, मदन विज, नवीन कुमार, नरेश कुमार, अजीत सिंह राणा, मान चंद कटोच, गोपाल सूद आदि ने भाग लिया।