चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाया GAV पब्लिक स्कूल कांगड़ा, 10 मेडल जीत मनवाया प्रतिभा का लोहा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में धमाल मचा दिया। नगरोटा बगवां के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के शहरी वर्ग में के छात्रों ने हर एक्टिविटी में अवार्ड जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया।

प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा एवं साइंस व मैथ्स फैकल्टी के शिक्षकों ने स्कूल पहुंचने पर सभी छात्रों को सम्मानित किया। और जिला में चुने गए छात्रों को विजेता होने का आशीर्वाद दिया। जूनियर साइंस क्विज में अनायशा व स्नेहा ने प्रथम ‍पुरस्कार के साथ 1000 व जिला साइंस क्विज का टिकट कटवाया। सीनियर साइंस क्विज में नंदन शर्मा व उज्जवल सैनी ने द्वितीय पुरस्कार के साथ 700 नकद पाए।

यह भी पढ़ें: आधी रात को IGMC में खूनी संघर्ष, दो गुटों में हुई झड़प

सीनियर सेकेंडरी क्विज में अदिति व उदय ने द्वितीय पुरस्कार व 700 रुपए नकद पाए। एक्टिविटी के सीनियर वर्ग में विश्वजीत प्रथम रहा ,जो अब जिला स्तर में भाग लेगा ।एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी में समायरा द्वितीय रहीं। मैथ्स ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में मैक तृतीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अक्षित धीमान द्वितीय रहे और दोनों अब जिला स्तर मैथ्स ओलंपियाड में भाग लेंगे।

प्रधानाचार्य सुनील कांत ने कहा कि साइंस कांग्रेस के हर वर्ग में हमारे छात्रों ने इनाम जीतकर स्कूल के शैक्षणिक माहौल का लोहा मयनवाया है 70 स्कूलों के लगभग 650 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जीएवी की तरफ से 12 बच्चों का ग्रुप गया था जिन में 10 ने पुरस्कार जीतकर पुरस्कार जीते।थं बच्चों के प्रदर्शन की हर कोई वाह वाही कर रहा था जो एक बड़ी उपलब्धि है।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें