जीएवी के दिनेश बने इंटरनेशनल रेफरी

पार्टिले हैंडबाल वर्ल्ड कप खिलाने जाएंगे स्वीडन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के कोच दिनेश इंटरनेशनल रेफरी बन गए हैं। स्वीडन के गैथन वर्ग में एक से 7 जुलाई तक चलने वाले पार्टिर्ले हैंडबाल वर्ल्ड कप में वह हिमाचल प्रदेश के पहले रेफरी होंगे ।दिनेश ने बताया कि वर्ल्ड कप में करीब 3000 टीम में शिरकत करेंगे और लगभग सभी देशों व क्लब की टीमें में वर्ल्ड कप में दमखम दिखाएंगी।

दिनेश वर्ष 2023 में गोवा में हुई राष्ट्रीय खेलों में रेफरी रह चुके हैं और वहां उनकी जजमेंट के आधार पर ही चयन किया गया है ।अंतर्राष्ट्रीय रेफरी बनने पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा, प्रबंधक डॉक्टर बीके पाहवा, प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा व समस्त स्टाफ ने बधाई दी और कामना की कि भविष्य में वह कई बड़े टूर्नामेंट में रैफरी की भूमिका में नजर आएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...