बिना शुल्क 2 दिसंबर तक करवाएं पंजीकरण

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
शिक्षा विभाग द्वारा एनओएस के तहत ली जाने वाली 8वीं, दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इसके बारे में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में तैनात प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी शर्मा ने बताया एनओएस के तहत आठवीं ,दसवीं व बाहरवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आदर्श राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में ऑनलाइन पंजीकरण 2 नवंबर से शुरू कर दिया गया है। बताया बिना शुल्क के विद्यार्थी 2 दिसंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं तो वहीं 500 रुपए शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक पंजीकरण होगा। इसके बाद 1000 रुपए शुल्क के साथ 31 जनवरी, 2021 तक पंजीकरण किया जाएगा।