चेहरे की लटकती चर्बी से पाए छुटकारा

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

जैसे हमारी आंखे दिल का हाल बयां करती हैं ठीक वैसे ही चेहरा हमारी पर्सनैलिटी का आईना होता है। इसलिए हर महिला चाहती है कि वह चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखे और इसके लिए तमाम तरह के उपाय भी अपनाती हैं। लेकिन बढ़ता मोटापा शरीर के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ देता है। जी हां बढ़ते वजन के चलते पेट, थाईज और बाजुओं पर ही नहीं बल्कि चेहरे पर भी चर्बी दिखाई देने लगती है और चेहरे की यह लटकती चर्बी हमारी पर्सनैलिटी को बिगाड़ देती है। इसलिए आज हम आपके लिए इस चर्बी से छुटकारा पाने वाले आसान उपाय लेकर आए हैं।

चेहरा इसलिए लटकता है क्‍योंकि उसे सही पोषक तत्‍व नहीं मिलते हैं और वह मुरझाकर नीचे की ओर लटकता है। इसलिए अच्‍छा चेहरा पाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अच्‍छी डाइट लेनी चाहिए। इसलिए अपनी डाइट का पूरा ध्‍यान रखना चाहिए।

चेहरे पर लटकती चर्बी के अलावा अगर आपके चेहरे पर लाफिंग लाइन्‍स बहुत ज्‍यादा हो गई हैं तो समझ जाना चाहिए कि आपके बॉडी में प्रोटीन की कमी है। इसलिए अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड्स को शामिल करें। प्रोटीन से भरपूर फूड्स लेने के लिए अपनी डाइट में दालें, सोयाबीन, पनीर, स्‍प्राउट्स आदि को शामिल करें। अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं तो अपनी डाइट में चिकन और अंडों को शामिल करें। अगर यह चीजें रोजाना अपनी डाइट में शमिल करेंगी तो आपको 1 हफ्ते में ही बदलाव महसूस होगा।

चेहरे की लटकती चर्बी और फाइन्‍स लाइन्‍स से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में सही फैट को शामिल करना बेहद जरूरी होता है। देसी घी आपकी स्किन को ठीक करने के लिए बहुत असरदार रहता है। अगर आप देसी घी डाइट में शामिल करेंगी तो एक तो आपकी स्किन ग्‍लो करेगी, उसमें सॉफ्टनेस बढ़ेगी और घी सबसे अच्‍छी एंटी-एजिंग क्रीम की तरह काम करता है।

घी सबसे अच्‍छा नेचुरल एंटी-एजिंग फूड हैं जो सच में बहुत असरदार होता है। बाजार में मिलने वाली क्रीम्‍स का असर कुछ देर होता है लेकिन इसका असर लंबे समय तक चेहरे पर दिखाई देता है। इसलिए अपनी डाइट में घी को शामिल करें। लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि देसी घी को आपको खाने में ऊपर से हल्‍का सा गर्म करके लेना है। फ्राई करने से घी कैलोरी बन जाता है और इसके अलावा खाने में बहुत ज्‍यादा घी आपको मोटा कर सकता है। इसलिए आपको घी को कम मात्रा में लेना चाहिए। आप पूरे दिन में घी की तीन चम्‍मच ले सकती हैं।