नियमों की पालना करने पर घण्डरां पंचायत की हो रही सराहना

एस.डी.एम. ने फेसबुक पर घण्डरां से प्रेरणा लेने की बात कही

उज्जवल  हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना महामारी से प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को लेकर आए दिन नये नये दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किए जा रहे हैं और उन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। हालांकि नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन व पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। लेकिन इस मामले में उप मंडल इंदौरा की घण्डरां पंचायत नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सराहना हो रही है।

बता दें कि घण्डरां पंचायत के प्रधान व उप प्रधान स्वयं लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं और गाँव के घर घर को सैनिटाइज़ करवाया गया है। लेकिन विवाह कार्यक्रमों में धाम न हो, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो, 20 से अधिक लोग शादी में शामिल न हों व बिना मास्क कोई कार्यक्रम में न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए इस पंचायत के प्रधान स्वयं विवाह कार्यक्रमों का निरीक्षण कर रहे हैं।
ऐसे ही दो विवाह कार्यक्रमों में निरीक्षण के लिए गए इन प्रतिनिधियों ने पाया कि एक विवाह कार्यक्रम में नियमों के विरुद्ध बारात के स्वागत के लिए टैंट आदि की व्यवस्था की गई है। जिसे इन्होंने हटवाया और कोविड नियमों के अनुसार कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।

पंचायत घण्डरां के प्रधान जुगल किशोर व उप प्रधान अजीज मोहम्मद को प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि उनकी पंचायत में शादी समारोह में निरीक्षण कर प्रशासन को सूचित करें, जिस पर दोनों प्रधानो ने मौका पर पहुँच कर शादी समारोह वाले परिवारों से मिल, समारोह में लगाए टेंट को हटवाया और समारोह में भीड़ इकट्ठी न करने के लिए निर्देश जारी किए इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने खुद मौका पर उपस्थित रहकर बड़ी सादगी से कोविड प्रोटोकॉल के तहत पंचायत में हो रहे शादी समारोह को सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

उधर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट शेयर कर घण्डरां पंचायत से प्रेरणा लेने की बात कही व कहा कि यदि सभी पंचायत प्रतिनिधि इसी तरह अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से पालन करें तो कोरोना पर पार पाना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम ने बताया कि शादी समारोहों के मंजूरी दी गई थी लेकिन समारोहों में टेंट व भीड़ आदि इकट्ठी करने के लिए सख्त मनाही है वही पंचायत प्रतिनिधियों ने कोविड नियमो की पालना करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझा और मोका पर जाकर टेंट हटवाए ओर सादगी से शादी समारोह करवाया जो सराहनीय कार्य है।

वहीं उस विवाह कार्यक्रम आयोजकों ने कहा कि प्रधान – उप प्रधान जैसे ही वहाँ से गए तो थोड़ी ही देर में प्रशासनिक टीम वहाँ चैकिंग के लिए आई और अगर पंचायत ने वहाँ से टैंट न हटवाए होते और 20 से अधिक लोगों को शामिल न होने के लिए न कहा होता तो शायद उन्हें भी जुर्माना हो सकता था। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का इसके लिए धन्यवाद किया।