अंडर-19 गर्ल्स जोनल प्रतियोगिता में लड़कियां दिखाएंगी हुनर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला ओगली में अंडर-19 गर्ल्स जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि संजय सिंह प्रोजेक्ट हेड एसडीएचईपी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों की लगभग 210 लड़कियां भाग ले रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खो-खो, कब्बडी, वालीबॉल, बैडमिंटन, भाषण, संगीत, फोक डांस की प्रतियोगिताएं हांगी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि महोदय ने छात्राओं को जीवन में आगे कैसे बढ़ना है तथा खुद को देश के प्रति किस प्रकार समर्पित किया जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में नीरजकांत ने खनन अधिकारी का कार्यभार संभाला

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य तथा आयोजन सचिव कुसुमलता शर्मा ने सभी अतिथियो का स्वागत तथा छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को समापन करवाने के लिए 50 डीपीई तथा पीईटी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्य अतिथि महोदय ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान देवराज वर्माए एसएमसी चेयरमैन ओम प्रकाशए खण्ड समन्वयक विपन रघुवंशीए खण्ड सेल प्रभारी राजकुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें