जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी की अगुवाई में महिला मंडल ने एसडीएम को भेंट किया राशन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी की अगुवाई में खोली गांव के कृष्णा महिला मंडल ने एसडीएम को राशन भेंट किया। इस मौके पर कुलभाष चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए यह राशन भेंट किया गया है। एसडीएम को दाल, चावल और गेंहू भेंट किया गया।कुलभाष चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते कांगड़ा में कोरोना कफ्र्यू लगाने का फैसला लिया जिसे देखते उन्होंने यह लोगों की सहायता के प्रति छोटी भेंट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी उन्होंने संकट की घड़ी में लोगों की सहायता प्रदान की थी।