सीएसडी कैंटीन के बाहर काेराेना नियमाें काे भूले लाेग

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के निकट मानपुल गांव में सीएसडी कैंटीन के बाहर उचित दूरी के नियमों का पालन करवाना कैंटीन प्रशासन पूरी तरह भूल चुका है। यहां सामान लेने आने वाले पूर्व सैनिकों की इतनी भीड़ होती है कि उचित दूरी तो दूर की बात है। कई लोग बिना मास्क या नाम मात्र का मास्क लगाकर पहुंचते हैं। इस संबंध में कई पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां की व्यवस्था को ठीक किया जाए, अन्यथा यहां कभी भी करोना विस्फोट हो सकता है। लोगों ने बताया कि यहां खड़े होने या बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है, ऐसे में थोड़े से लोग पहुंचने पर भी यहां भीड़ जैसा माहौल हो जाता है। लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग भी की है।