BREAKING कोरोना कफ्र्यू से पहले पुलिस की रेड, 300 बोतलें शराब पकड़ी

उज्जवल हिमाचल । बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआईयू विंग ने सूरजपुर पंचायत के टिपरा गांव के में एक खोखे से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब केवल हरियाणा में ही बिक सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसआईयू विंग के प्रभारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में किशोर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, श्याम सिंह, चंद्रशेखर, बलविंद्र सिंह टीम ने टिपरा में मधाला निवासी जोगिंद्र शर्मा उर्फ डिंपल के खोखे की तलाशी ली। पुलिस ने यहां पर अवैध शराब के कारोबार की सूचना काफी समय से मिल रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस को रंगीला संतरा मार्ग हरियाणा की शराब की तीन सौ बोतलें मिली। इस शराब को हिमाचल में बेचने के लिए प्रतिबंधित है।

पुलिस ने जब उक्त शराब क बेचने का परमिट व लाईसेंस मांगा तो वह दिखाने मेें असमर्थ रहा। जिस पर पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है.