सरकार ने कोरोना जाल को तोड़ने के लिए लगाया फर्जी कर्फ्यू : मोंटी संधू

एमसी शर्मा। नादौन

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा है कि सरकार अभी तक करोना महामारी से निपटने में विफल रही है, परंतु कोरोना जाल को तोड़ने के लिए जो फर्जी कर्फ्यू लगाया गया है। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग हर तरह की दुकानों को खुला रखा गया है। जैसे कि चिकन मीट की दुकानें, सब्जी करियाना, मोबाइल की दुकाने, हार्डवेयर की दुकाने व ढाबे होटल आदि को खुला रखा गया है और राज्य में और राज्य से बाहर आने जाने के लिए भी यातायात को खुला रखा गया है।

ऐसे में जब प्रतिदिन पूरे प्रदेश में हजारों की तादाद में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अगर सरकार को लगता है कि चंद दुकानों को बंद करवा कर अगर कोरोना को रोका जा सकता है, तो यह सरकार का बहम है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार पूरे प्रदेश को कोरोना के दलदल में दफनाने जा रही है। संधू ने कहा कि सरकार का यह फर्जी कर्फ्यू आनन-फानन में लिया गया, एक अनुचित कदम है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश की जो सरहदें हैं।

उन्हें बंद कर दिया जाए और जो हिमाचली लोग घर वापस आना चाहें उनके लिए आइसोलेशन का प्रबंध सरकार द्वारा किया जाए और पिछले वर्ष की तरह पूरे प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए, ताकि कोरोना के इस जाल को तोड़ा जा सके। अन्यथा जिस तरह सरकार ने महामारी को मजाक समझा हुआ है, उस तरह आने वाला समय प्रदेश के लिए विनाशकारी हो सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फर्जी कर्फ्यू पर एक बार जरूर विचार किया जाए, ताकि इस महामारी से प्रदेश की जनता का बचाव किया जा सके।