कोरोना संक्रमण की चेन अवरुद्ध करने के लिए लॉकडाउन था ज़रूरी – दीपक अवस्थी

उज्जवल हिमाचल । शिमला

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी ने कहा की हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना कफ्र्यू लगा कर एक अच्छा निर्णय लिया है जैसा की सब जानते हैं कोरोना एक वैश्विक महामारी बन गयी है व इसका संक्रमण एक दूसरे के सम्पर्क में आने से ओर बढ़ जाता है। हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना मरीज़ों की सहूलियत के लिए हर सम्भव पर्यास कर रही है लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा जारी नियमो को अनदेखा करके बिना मतलब जाने अनजाने में इस बीमारी को बढ़ाने का कार्य कर रहे थे।

इसलिए सरकार को सीमित लाक्डाउन लगाना आवश्यक हो गया था हमारी सब लोगों से यह विनम्र निवेदन है की कृपया सरकार द्वारा जारी नियमो का पालन करें व जब तक ज़रूरी न हो घर से न निकले ।हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है प्रदेश में सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर मुफ़्त में वैक्सिनेशन ओर टेस्ट करवाए जा रहे हैं ओर दवाइयों सहित हर सम्भव मदद प्रदान की जा रही है । स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे हैं हमारा सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है की स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें व सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करें