ज्वालामुखी मझीन की लुथान में बनेगी गाै सेन्चुरी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंडल मझीन की लुथान पंचायत में पहली और एकमात्र गो सेंचुरी के निर्माण की कवायद शुरू होने वाली है। चंगर क्षेत्र के मझीन तहसील में सेन्चुरी बनाने के लिए 400 कनाल भूमि का चयन हो चुका है और इसके लिए प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपए भी आ चुका है। जल्द ही इस सेन्चुरी का कार्य एस्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक रमेश धवाला ने इस बारे में विश्राम गृह में जानकारी देते हुए बताया कि मझीन तहसील में इसको बनाया जा रहा है, जिसमें पशुओ के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा, तारबंदी होगी और सड़क का निर्माण व पुली और स्लेव का निर्माण भी किया जाएगा। जल्द ही दो हफ्ते के भीतर इसका कार्य प्रगति पर होगा।

इसके अलावा उपायुक्त कांगड़ा द्वारा भी इस गौ सेन्चुरी के निर्माण के लिए पैसा दिया जाएगा। गौ सेन्चुरी बेसहारा गायों की शरणस्थली बनेगा जहां बाकायदा गायों को संरक्षित करके उनकी सेंचुरी स्थापित की जाएगी। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा, पशु पालन विभाग डिप्टी डायरेक्टर संजीव, ग्राम पंचायत लुथान प्रधान सरोज कुमारी व ज्वालामुखी पशु पालन विभाग डॉक्टर टीम ने अपने स्तर पर प्रयास तेज करते मझीन की लुथान पंचायत में मौके पर पहुंच कर संबंधित भूमि का निरीक्षण किया।

साथ ही गो सेंचुरी स्थापित करने की रूपरेखा भी तैयार की। निरीक्षण टीम गो सेंचुरी के निर्माण व एस्टीमेट की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके जिलाधीश को सूचित कर जल्द ही कार्य शुरू कर देगी। ज्वालामुखी उपमंडल में यह सबसे पहली व एकमात्र गो सेंचुरी होगी, जहां बेसहारा गायों को संरक्षित रखने के साथ-साथ गोवंश की भी वृद्धि होगी। प्रशासन ने गो सेंचुरी के निर्माण को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।