राजेंद्र राणा ने वुरलीकोठी गौशाला में पहुंचाईं गऊएं

कार्तिक। बैजनाथ
बैजनाथ-पपरोला बाजारों में घूम रहे बेसहारा गौवंश को सहारा देने का सराहनीय प्रयास हिमाचल प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य राजिंदर राणा ने किया है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पत्रकारों को बताया कि राजिंदर राणा ने अपने कुछ साथियों के साथ खीर गंगा के पास कूड़ा डंपिंग स्थान पर गंदगी खा रही 6-7 गऊओं को वुरलीकोठी गौशाला में पहुंचाने का प्रयास किया है। बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत की पार्षद अनीता सूद भी मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं एसडीएम से सडक़ों पर घूम रही गऊओं को इस गौशाला में पहुंचाने तथा उनकी ठीक व्यवस्था के लिए बात करूंगी। राजिंदर राणा ने कहा कि गौसेवा आयोग पंजीकूत गौशालाओं के लिए शेड, तूड़ी तथा रखरखाव के लिए 500 रूपये प्रति गाय प्रति माह देगा। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर को प्रदेश गौसेवा आयोग की बैठक में बैजनाथ-पपरोला की गोशालाओं को अनुदान की बात करूंगा। बलदेव राज सूद ने राजिंदर राणा उनके सहयोगियों अजीतसिंह राणा, मंजीत सिंह तथा पार्षद अनीता सूद का धन्यवाद किया।