भटेहड में अज्ञात बीमारी से मर रही बकरियां

वीरेंद्र कुमार योगी। चौंतडा
पिछले कुछ समय से विकास खंड चौंतडा की ग्रांम पंचायत चौंतडा के गांव भटेहड में किसी अज्ञात बीमारी के चलते दो दर्जन के करीब बकरियां मौत का ग्रास बन चुकी हैं। बकरियों की अचानक हो रही मौत से भेड-बकरी पालक सदमें में हंै। भटेहड गांव के बकरी पालक सजयोलू राम व प्यार चंद की अब तक करीब दो दर्जन बकरियां मर चुकी व अन्य अभी भी अज्ञात बीमारी से जू-हजय रही है।

दोनों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनकी पाली हुई बकरियां किसी अज्ञात बीमारी से मर रही हंै, जिनका पशु चिकित्सालय चौंतडा में इलाज चला हुआ है। इनका कहना है कि कुछ एक बकरियां इलाज के दौरान ठीक भी हुई लेकिन अधिकतर मर रही हैं। आपको बता दें कि -सजयोलू राम की 13 और प्यार चंद की 6 बकरियां अब तक मर चुकी हंै। बकरी पालक-सजयोलू राम व प्यार चंद ने सरमार से अनुरोध किया है कि अतिशीघ्र इस अज्ञात बीमारी का पता लगाया जाए व मृतक बकरियों का मुआवजा नियमानुसार दिया जाए। विशाल शर्मा उपनिदेशक पशु पालन मंडी ने बताया कि मामला ध्याान में आने के उपरांत चिकित्सक मौके पर भेज दिए हंै वे उपचार व समस्या का जल्द ही हल निकालेंगे।