छात्रों का रिजल्ट बताएंगे टीचर्स, 15 को ई-पीटीएम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में अनकलॉक के बाद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। छात्र भी स्कूल आना चाहते हैं। इस बीच हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ 15 अक्तूबर से दोबारा ई-पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) होगी। विद्यार्थियों के फस्र्ट टर्म परीक्षाओं के परिणाम को लेकर इस दौरान अभिभावकों के साथ शिक्षक चर्चा करेंगे। मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। शिक्षा मंत्री ने स्वयं भी कुछ बैठकों में शामिल होकर अभिभावकों के साथ चर्चा करने को कहा है।

विभागीय समीक्षा बैठक में फैसला, अभिभावकों से चर्चा होगी

अगस्त में पहली बार सरकारी स्कूलों में ई-पीटीएम हुई थी। चार दिन तक चली बैठकों में 48 हजार शिक्षकों ने 7.05 लाख अभिभावकों के साथ संवाद किया। अब दूसरी कड़ी में 15 अक्तूबर से ई पीटीएम का दौर शुरू होगा। बैठक में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए वाटर प्यूरीफायर लगाने का फैसला लिया गया। वन स्वीकृतियां लंबित होने के चलते बंद पड़े निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली मौजूद रहे।