सरकार व सिस्टम भ्रष्टाचार में संलिप्त : दिलावर सिंह छोटू

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

राज्य स्वास्थ्य विभाग में कोविड किट के नाम पर लाखों की लेनदेन में कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष दिलावर सिंह छोटू ने कही। उन्होंने जयराम सरकार पर करोना संकट में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वास्थ्य निदेशक के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह‌ पुरी तरह स्पष्ट हो गया है कि सरकार व सिस्टम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने यह‌ कहा कि ताज्जुब यह है कि संवेदनहीनता की सारी हदें लांघते हुए सरकार के संरक्षण में माहामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वायरल ऑडियो में घुस की पेशकश करने वाला कोई ओर नहीं सत्तापक्ष पार्टी का नेता बताया जा रहा है।

कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू से ही सरकार को आगाह करती आ रही है, लेकिन अब साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार को लगाम लगाने की बजाय भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच सीबीआई को‌ साैंपी जाए और दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए।