राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में वक्तव्य व कार्यशाला का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में वक्तव्य व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट (सोलन) व राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर (कांगड़ा) के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व लगभग 150 विद्यार्थी मौजूद रहे । इस दौरान राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर व जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट के बीच एक “मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) भी साइन किया गया। इस अवसर पर जे.पी. यूनिवर्सिटी से आए हुए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई।

विशेषज्ञ डॉ. सुधीर कुमार ( प्रोफेसर व हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी और इनफॉर्मेटिक्स ) द्वारा “ज्वाय ऑफ टीचिंग” विषय पर अध्यापक वर्ग को संबोधित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने अध्यापन के लक्ष्य, प्रभावशाली अध्यापन, स्वयं को अध्यापन के लिए तैयार करना तथा अन्य जरूरी बातों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उनके दूसरे वक्तव्य में विद्यार्थियों के लिए कैरियर से संबंधित व उसकी तैयारी के बारे में जानकारी दी। जिसमें मेडिकल व नॉन मेडिकल विद्यार्थियों के लिए बी.एससी. करने के बाद विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशंस, जैसे गेट-बी, आईआईटी जैम, क्लैट (सीएलएट) आदि विभिन्न परीक्षाओं को पास करने हेतु कई तरह के टिप्स दिए। अन्य विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार खा ( प्रोफेसर , डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स एंड मैटेरियल साइंस ) द्वारा कैरियर से संबंधित व विभिन्न कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन को पास करने हेतु जानकारी दी गई , जिसमें नॉन-मेडिकल व मेडिकल के लगभग 60 विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

कार्यशाला के लिए डॉ. जितेंद्र विशिष्ट (एसोसिएट प्रोफेसर ,डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी) द्वारा मोलिक्युलर बायोलॉजी की टेक्निक्स जैसे पीसीआर को चलाना, जैल इलेक्ट्रोफॉरेसिस व इससे संबंधित अन्य जानकारी दी गई। कार्यशाला में जे.पी. यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर सुश्री संध्या द्वारा विद्यार्थियों को इससे संबंधित प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया। इस कार्यशाला में संयुक्त रूप से राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर व राजकीय महाविद्यालय देहरी के मेडिकल विषय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें बॉटनी व जूलॉजी डिपार्टमेंट से देहरी महाविद्यालय से आए हुए शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार व प्रो. रेखा तथा राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के शिक्षक डॉ. राकेश कुमार व डॉ. दिलजीत सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के शिक्षक प्रो. संजय कुमार जसरोटिया, प्रो. सीमा ओहरी, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. किरण वाला, प्रो. शशि वाला, प्रो. अल्का, प्रो. रीमा कुमारी, प्रो. मधुबाला, प्रो. सुरजीत कुमार, प्रो. सुरजीत सिंह, प्रो. पर्ल बक्शी, प्रो. शिवकुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, प्रो. भारती, प्रो. मोनिका, अंजना कुमारी, प्रवीण कौर, शिखा तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें