उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें ताड़ासन, गरुड़ासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, वज्रासन, पद्मासन, पश्चिमोत्तानासन, भुजंगासन इत्यादि आसन शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक आचार्या मोनिका की देखरेख में करवाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ठाकुर ने बच्चों को जीवन में योग के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।