FCI से सरकार खरीदा 1 लाख 31 हज़ार क्विंटल से ज्यादा गेंहू : वीरेंद्र कंवर

मक्की के अच्छे दामों के लिए भी व्यवस्था खड़ी करेगी हिमाचल सरकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष सरकार ने FCI से अभी तक 1 लाख 31 हज़ार क्विंटल से अधिक गेंहू की खरीद की है। इसी तरह धान के फ़सल की भी खरीद प्रदेश सरकार करने जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ हिमाचल के लगभग 9-10 जिलों में होने वाली मक्की की बंपर फ़सल होने के बावजूद भी किसानों को अच्छे दाम नहीं मिल पाते इसके लिए सरकार का पूरा प्रयास है की किसानों को इसके अच्छे दाम मिल सकें। इसके लिए व्यवस्था का प्रावधान सरकार करेगी। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किसान सम्मान निधि के विषय में बात करते हुए कहा जानकारी के अभाव के चलते काफी लोगों ने गलत फायदा उठाया उन पर निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी, लेकिन जो सही मायने में इसके हक़दार है, उनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा।