भीषण गर्मी का प्रकोप…! बूंद-बूंद के लिए तरसे स्कूली बच्चे

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

प्रचंड गर्मी से स्कूलों में पेयजल संकट बढ़ गया है। पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए स्कूल में टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पेजयल किल्लत के चलते अवकाश करने तक की नौबत पहुंच गई। बाद में टैंकर का प्रबंध होने से बच्चों को पानी उपलब्ध हो सका। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला परोल में पिछले चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं आ रही है। इससे स्कूल में पढ़ रहे 120 विद्यार्थियों के लिए पानी का प्रबंध करना स्कूल प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है। स्कूल के सेंटर हेड टीचर खुशी राम ने कहा कि पिछले चार दिन से स्कूल में पानी नहीं आ रहा है।

दो दिन पहले स्कूल में ब्लॉक लेवल के रेडीनेस मेले का आयोजन भी था लेकिन पानी न आने के चलते स्कूल प्रशासन ने टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति की। उन्होंने कहा कि करीब एक साल पहले जल शक्ति विभाग ने स्कूल के लिए अलग से पाइपलाइन डाली है लेकिन वह स्कूल से 200 मीटर दूर तक ही डाली है। उसके बाद काम बंद है। इस बारे में संबंधित विभाग से भी कई बार बात की गई लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

भीषण गर्मी में अगर पानी नहीं मिलेगा तो उच्चाधिकारियों से बात कर स्कूल में छुट्टी करने की नौबत आ सकती है। इस बारे में जल शक्ति विभाग भोरंज के अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्ढा ने कहा कि स्कूल में पानी की आपूर्ति गांव से होकर जाती है। इसके चलते विभाग ने स्कूल के लिए अलग से पाइपलाइन डाली है लेकिन स्कूल के लिए पाइपलाइन डालने के लिए ग्रामीणों में विरोध है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...