शाहपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति रैली के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के रोवर्स और रेंजर्स ग्रुप द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में नशा मुक्ति के संदर्भ में आयोजित अभियान “निश्चय व्यसन से परे-एक नशा मुक्त दृष्टि ” के तहत एक सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन रोवर लीडर प्रो. हरीश कुमार एवं रेंजर्स लीडर प्रो.आशा शर्मा ने किया।

इस दौरान रैली में 40 रोवर्स एंड रेंजर्स, महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे। उन्होंने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से केंद्रीय विश्वविद्यालय तक की गई। रैली के अंत में समूह लीडर प्रो. विश्वजीत सिंह द्वारा नशे के खिलाफ सभी रोवर्स एंड रेंजर्स एवं अन्य स्वयंसेवीयों को शपथ दिलाई गई और रेंजर लीडर आशा शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को अंतिम प्रारुप दिया गया।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...