सरकार सेब सीजन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्धः ब्राक्टा

भारी बारिश से रोहड़ू में भी भारी नुकसान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मानसून के इस सीजन में हिमाचल प्रदेश को बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश भर के सभी जिले प्रभावित हुए हैं. जिला शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र में भी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा का कहना है कि उनकी विधानसभा का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां नुकसान ना हुआ हो. उन्होंने कहा कि सेब सीजन भी पीक पर है. ऐसे में सरकार सेब सीजन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार लगातार प्रभावितों तक पहुंचने का काम कर रही है। जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन तक मदद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने प्रभावितों को दी जाने वाली राहत राशि में भी बढ़ोतरी की है। मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि आपदा के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता जो राजनीति कर रहे हैं, वह सरासर गलत है। आपदा में राजनीति नहीं की जानी चाहिए. वहीं, शिमला के टिक्कर में नाबालिग को नंगा कर बाजार में शर्मिंदा करने के मामले में उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।