सरकार ने नहीं की सुनवाई, विधायक ने सब्सिडी पर तूड़ी दिलवाई

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सुजानपुर

पशुपालकों की परेशानी को समझते हुए विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सर्वकल्याणकारी संस्था के माध्यम से पशुधन के लिए नगर परिषद सुजानपुर के लिए शनिवार को सब्सिडी पर तूड़ी की 100 क्विंटल की पहली खेप मुहैया करवाई गई, जिससे पशुपालकों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने बताया कि पहले प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व पशुपालकों को सब्सिडी पर तूड़ी उपलब्ध करवाई जाती थी, लेकिन कोरोना काल में सुनवाई न करते हुए तूड़ी पर भी सब्सिडी बंद कर दी। अपनी समस्या से पशुपालकों ने विधायक राजेंद्र राणा को अवगत करवाया, तो उन्होंने सरकारी रेट पर ही सब्सिडी पर तूड़ी का इंतजाम करवा दिया।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के पशुपालकों के पास उतनी भूमि नहीं है कि वे पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था कर पाएं और न ही चरागाहें हैं। ऐसे में विधायक राजेंद्र राणा ने उनके दर्द को समझा और तुरंत तूड़ी मंगवाकर पशु पालकों को मुहैया करवाई है। उनकी डिमांड के अनुसार आगे भी तूड़ी का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विधायक राजेंद्र राणा ने पार्टी व संस्था के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सैनेटाइजर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व ऑक्सीमीटर सहित खाद्य सामग्री व अन्य मदद का सिलसिला बदस्तूर जारी रखा है। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष के साथ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज कुमार, पार्षद दीप कुमार, सहित पार्टी व संस्था के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।