सरकार, हिमाचल के बेरोजगारों को नौकरियां देने में नाकाम : रजनीश मेहता

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रजनीश मेहता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम है और बाहरी राज्यों पर ज्यादा मेहरबान है। प्रदेश में 8 लाख से ऊपर बेरोजगारों को नौकरियां देने की बजाए बाहरी राज्य के लोगों को नौकरियां देने वाली प्रदेश सरकार पूरी तरफ से फेल हो चुकी है। मेहता ने कहा कि पहले प्रदेश सचिवालय में बाहरी क्लर्कों की भर्ती की गई, अब इलेक्ट्रिक जेई के पदों पर 47 जेई बाहर से भर्ती कर लिए, जबकि प्रदेश में लाखों रुपए खर्च करके डिप्लोमा व डिग्रीधारी बेरोजगार आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

लोकतांत्रिक सरकार में सरकार का मुखिया सबकुछ होता है, लेकिन यहां लगता है अफसरशाही सरकार को चला रही है या फिर सरकार ने किसी विशेष ऐंजडें के तहत बाहरी लोगों की नियुक्तियां की हैं। खुद पड़ाेसी राज्य हरियाणा ने बाहरी लोगों की भर्तियों को रोकने के लिए वहां भर्तियां रद्द कर दी व कानून बनाए, लेकिन यहां तो सरकार के नियम बनाने के बावजूद उन नियमों को दरकिनार फिर से ऐसी भर्तियां की जा रही हैं, जो सरकार अपने बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में न रहने का और न ही उसे रखने का कोई हक नहीं है। मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग रहेगी की इन भर्तियों को तुरंत रद्द करे यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदेश के 8 लाख बेरोजगारों के साथ युवा कांग्रेस भी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।