कमीशन बैच वाइज बैकलॉग से शारीरिक शिक्षकों के पद भरे सरकार : संघ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज कांगड़ा के नगर परिषद मैदान शारीरिक शिक्षकों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने की। प्रदेश अध्यक्ष ने शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षकों के पदों को कमीशन बैच वाइज बैकलॉग के तहत भरा जाए। संदीप घई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के पदों की भर्ती लंबे समय से बंद है, हिमाचल में हजारों युवाओं ने शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनमें से कुछ की आयु 45 से अधिक हो गई है, इन युवाओं ने लाखों रुपए खर्च करके डिग्री प्राप्त की है और सरकार से मान्यता प्राप्त है।

संघ के अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र में 7 अक्तूबर, 2018 में शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की घोषणा की थी, लेकिन आज दिन तक एक भी शारीरिक शिक्षक का पद नहीं भरा गया। अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हिमाचल में शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद खाली चल रहे हैं, मगर सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी है और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों से सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हाथ जोड़कर एक बार फिर विनती करते हैं कि आने वाली कैबिनेट में हमारे पदों पर मोहर लगाई जाए और हमें शीघ्र से शीघ्र रोजगार दिया जाए। इस मौके पर मनोज, संजीव, रवि, अशोक, देशराज, अनिल धीमान, सुनील, यशपाल, विपिन, नरेश, विनय, हर्ष पाल, विकास, नरेश, देवराज, अशोक व अनूप राणा आदि सदस्य मौजूद रहे।