कांगड़ा में पेयजल योजनाओं के लिए सरकार ने दिए 36 करोड़ : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जयराम सरकार के नेतृत्व में कांगड़ा में अथाह विकास हुआ है। यह कहना है पूर्व विधायक व चौधरी सुरेंद्र काकू का। उन्होंने कहा कि सीएम केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर गांवों और शहरों में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा में पेयजल पानी की योजनाओं को 36 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं। इसके अलावा सडक़ों-पुलों के निर्माण के लिए 12 करोड़, तक्कीपुर कॉलेज को 11 करोड़ व साइंस क्लास के लिए पचास लाख रुपये मिले हैं। दौलतपुर, समेला, स्कोट, जलाड़ी, जन्यानखड, कुल्थी, तक्कीपुर को अब पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस योजना पर 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 11 करोड़ से तक्कीपुर कॉलेज की बिल्डिंग अढ़ाई साल में तैयार की गई है।

सडक़ों-पुलों के निर्माण के लिए 12 करोड़ जारी

खर्ट गांव को सडक़ से जोडऩे के लिए बनेर खड्ड पर 3.43 करोड़ से पुल का निर्माण हो रहा है। कुल्थी गांव व बलोल गांव को आपस में जोडऩे के लिए नरेली खड्ड पर 1.50 करोड़ रुपये से पुल व सडक़ का निर्माण हो रहा है। धमेड़ गांव में चौंदा तक 1.18 करोड़ रुपये चोंदा तक सडक़ बनाई जा रही। ढूंढनी बाग माता से लेकर गांव घट्टा तक 2.23 करोड़ रुपये से सडक़ बनाई जा रही है। गांव धुगियाली जन्यांखद राह, हार जलाड़ी गांव में 1.80 करोड़ रुपये से सडक़ बन रही है।