सरकार ने मानी किसानों की सभी जायज मांगे: बीजेपी किसान मोर्चा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

चुनावी वर्ष में किसानों-बागवानां की मांगो को लेकर राजनीति दलों की राजनीति भी चरम पर हैं। एक ओर जहां किसान बागवानां के विभिन्न संगठन मांगो को लेकर सड़कों पर हैं, तो वंही बीजेपी किसान मोर्चा ने इसे चंद लोगों के द्वारा किसानों-बागवानां को भड़काने का एजेंडा बताया है।

बीजेपी किसान मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी संजीव देष्टा ने कहा कि जयराम सरकार ने किसानो-ंबागवानां की जायज मांगो को माना है। बीते पांच सालों में सेब के समर्थन मूल्य को पूर्व सरकारों की तुलना में सर्वाधिक बढ़ाया गया है।

कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए अब सड़कों पर उत्तर कर नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं, जो कि गलत है। एचपीएमसी ओर हिंमफेड से किसानों को पेमेंट मिल चुकी है। इस सरकार ने किसानों की अधिकतर जायज मांगो को माना है। कुछ राजनीतिक दल बागवानों की समस्याओं को लेकर राजनीति कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।