सोलन का विकास करने में सरकार पूरी तरह से विफल: धनीराम शांडिल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

पूर्व मंत्री व सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सरकार को सोलन का विकास करने में पूरी तरह से विफल बताया है। शांडिल ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सोलन मे उनके स्वीकृत कार्यो को लटकाया जा रहा है। शामती बाईपास सहित कई ऐसे जनहित के कार्य थे जो सरकार के एक वर्श के कार्यकाल मे पूरे हो जाने चाहिए थे लेकिन सरकार कार्य को करने मे रूची नहीं दिखा रही है।

ये ही कारण रहा कि सोलन नगर निगम चुनावो सहित उपचुनावाें मे सरकार के होते हुए भी भाजपा को करारी हार मिली। शांडिल ने कहा कि जनहित के कार्यों को लटकाना सरकार के हित में नहीं है। शामती बाईपास के पूर्ण होेंने से लोगो को जाम की समस्या से निजात मिलती साथ ही वेंडर मार्केट सहित कई ऐसे कार्य है जो कि सही ढंग से नहीं किये जा रहे है। षांडिल ने सरकार को नसीहत दी कि कार्यो को करवाना ही उनके हित में होगा वर्ना जनता का उनका प्रति रोश दिन प्रतिदिन बड रहा है।