मिशन रिपीट की राह में सरकार

सीएम जयराम ठाकुर समेत उनके सहयोगी मंत्री भी तीन दिनों तक पार्टी की क्लास में लेंगे भाग

आरपी नेगी। शिमला
मिशन रिपीट को लक्ष्य बनाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार समय से पहले 2022 के चुनाव के लिए रोड मैप तैयार करने जा रही है। धर्मशाला में कल से तीन दिनों तक चलने वाली संगठन की बैठक में राजनीतिक पाठशाला चलेगी। केंद्रीय नेताओं समेत राजनेता अगली रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में जाहिर है िक धर्मशाला में सरकार और संगठन दोनों की क्लास चलेगी, जिसमें नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर अपने मंत्रियों के साथ बुधवार को शिमला से धर्मशाला के िलए रवाना होंगे। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता भविष्य की रणनीति पर मुहर लगाएंगे। धर्मशाला में 17 से 19 फरवरी तक चलने वाली इन बैठकों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समेत इस साल होने वाले चार नगर निगमों के चुनावों की रूपरेखा तय की जाएगी। बताया गया कि 17 फरवरी को प्रात: 9:30 से सांय पांच बजे तक प्रदेश के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग होगा। इसमें अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

कल सांय 6 बजे होगी प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग

धर्मशाला में आयोजित मीटिंग शेडयूल के मुताबिक 17 फरवरी को सांय 6 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी जोकि देर रात तक चलेगी। इसी तरह से 18 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रात:10 बजे शुरू होगी जोकि 19 फरवरी को दोपहर बाद तक चलेगी।