संगठन सरकार बनाती है न की सरकार बनाती है संगठनः जंवाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी विधायक रमेश धवाला द्वारा संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोलने के बाद प्रदेश भाजपा में भूचाल आ गया है। मामले को लेकर उपजे बवाल के बीच पार्टी नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के सचिव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने विधायक रमेश धवाला को चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार बनाता है ना कि सरकार संगठन को बनाती है। जम्वाल ने कहा कि शिमला में विधायक दल की बैठक को लेकर संगठन और संगठन मंत्री को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। विधायक रमेश धवाला की व्यक्तिगत समस्या हो सकती है।

लेकिन गली चौराहे और मीडिया में जाकर इस तरह से बयान बाजी करना शोभा नहीं देता है। जम्वाल ने साफ किया है कि अगर दोबारा इस तरह की गतिविधियों से बाज नहीं आते हैं। तो पार्टी को मजबूर होकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि धवाला कि इस तरह की टिप्पणी की कांगड़ा जिला के सभी विधायक और संगठन सरकार और संगठन की गतिविधियों से नाराज हैं। यह सभी बाते किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। उन्होंने साफ किया है कि संगठन सरकार को बनाते हैं ना कि सरकार संगठन को बनाती है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान की जयराम ठाकुर की सरकार कार्यकर्ताओं के बलबूते पर और संगठन के संगठित होकर चलने पर बनी है। जम्वाल का कहना है कि रमेश धवाला को मर्यादा में रहकर बयान बाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ इस तरह से बयान बाजी की गई है। किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी।