वैष्णो देवी की तर्ज पर मंदिरों को खोले सरकार

एसके शर्मा। हमीरपुर

लगभग 5 महीने से ज्यादा हिमाचल प्रदेश के मंदिरों को बंद हुए हो गए हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के द्वारा इन्हें खोलने के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है। जिस कारण बाबाबालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध बाजार के दुकानदारों में काफी रोष पनप रहा है। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के बाजार लोअर व अप्पर बाजार के दुकानदारों ने कहा कि लगभग 5 महीने से ज्यादा समय से हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के दरवाजे बंद पड़े हुए हैं। जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा शराब के ठेकों को खोलने की इजाजत दी गई है।

दियोटसिद्ध मंदिर बाजार कमेटी ने पॉलिसी बनाने की उठाई मांग

लोगों में इस बात पर काफी रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी का दरबार भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के छोटे-बड़े मंदिरों को खोलने के लिए अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों के साथ साथ टैक्सी चालकों रेडी रेडी धारकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 5 महीने से व्यापार बंद पड़ा हुआ है, जिस कारण उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो सकता है।

दियोटसिद्ध बाजार लोअर कमेटी के प्रधान संजय कुमार व अप्पर बाजार कमेटी के प्रधान संजय कालिया ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वैष्णो देवी माता के तर्ज पर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध को भी श्रद्धालुओं की लिमिटेशन के साथ खोलने का निर्णय लिया जाए, ताकि उनकी आर्थिक रूप से स्थिति ठीक हो सकें।