मैरा की छात्रा ने दसवीं परिक्षा परिणाम में झटका सातवां स्थान

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में दसवीं कक्षा का परिक्षा परिणाम घोषित हो गया है। वहीं इस परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा की छात्रा तमन्ना चौधरी पुत्री प्रवीन कुमार प्रदेश भर में सातवें स्थान पर रही। जिससे पूरा इलाका तमन्ना चौधरी की सफलता से खुशी की लहर में डूब  गया।  तमन्ना ने पूरे हिमाचल में 700 में से 693 अकं लेकर 99 प्रतिशत अंक लेकर पूरे हिमाचल में अपने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैरा व अपने गांव मैरा को चार चांद लगा दिए। वहीं मैरा गांव से ही स्मृति पुत्री विजय कुमार 700मे से 682 अंक लेकर 97.4 प्रतिशत स्कूल  में दूसरे स्थान व अंजली पुत्री तरसेम लाल ने भी 700 मे से 678 अंक 96.85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर आकर स्कूल का परचम लहराया।
तमन्ना ने बताया कि वह अपना इस पूरे हिमाचल में 7वां स्थान पाने का सारा श्रेय अपने माता-पिता व‌ स्कूल के अध्यापकों को देती है। उन्होंने कहा कि उनका सपना आईएएस ओफीसर बनकर देश की सेवा करना है। तमन्ना के पिता एक दिहाड़ी दार है जो मेहनत मजदूरी कर अपने घर का पालन-पोषण करते हैं। वहीं माता रमा देवी गृहणी है। तमन्ना  की  एक बड़ी बहन सेजल है जिसने अभी बीएससी फाईनल की परीक्षा दी है वो भी पढ़ने में अच्छी पोजीशन पर रही है। वहीं दूसरे नंबर पर उनका भाई आर्यन है जोकि बारहवीं की आर्ट्स की परीक्षा पास कर होटल मैनेजमेंट का कोर्स पालमपुर में कर रहा हैं।
दो भाई बहन भी इसी स्कूल के रहे हैं छात्र 
बता दें की यह दो भाई बहन भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। तमन्ना की दादी सवरना देवी को अपनी पोती के दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में आज पूरे हिमाचल में सातवें स्थान पर आने पर जब पता चला तो उनकी आंखों में आसूं आ गए। उन्होंने कहा कि घर की ऐसी स्थिति होते हुए भी में जब कोई बच्चा पूरी लगन से पढ़ाई कर ऐसी पोजिशन पर आता है तो खुशी से आंखों में आसूं आ जाते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ‌ने इस खुशी के अवसर पर इन बच्चियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें