आपदा प्रभावितों को मुआवजा दे सरकारः युवा कांग्रेस

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के ग्राम पंचायत कुहमुझांड़ में बादल फटने और तेज बरसात व भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। युवा कांग्रेस ने मांग की है की प्रदेश सरकार इस पंचायत को आपदा प्रभावित पंचायत घोषित करें। इसके अलावा भू विज्ञानिकों की एक टीम जल्द से जल्द क्षेत्र का दौरा करें और क्षतिग्रस्त और नष्ट हो चुकी जमीनों के बदले में ग्रामीणों को ओर जमीन दी जाए। ताकि वह अपना गुजर-बसर आसानी से कर सकें।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने गत दिवस प्रभावित पंचायत का दौरा किया और वहां प्रभावितों से मिले। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि प्रभावितों की सहायता राशि को भी बढ़ाया जाए ताकि उनके नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके।

आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष ने भी अभी तक इस पंचायत का दौरा नहीं किया जबकि काफी नुकसान यहां पर लोगों का हुआ है।