पीटीए अध्यापकों को भी शीघ्र अतिशीघ्र नियमित करे सरकार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी ने प्रदेश सरकार से उपनिदेशक, प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक व स्कूल प्रवक्ता को शीघ्र पदोन्नति देने की मांग की है। इसको लेकर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष अश्विनी गुलेरिया व उनकी कार्यकारिणी महासचिव देवराज शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर व वरिष्ठ उप प्रधान दिलीप सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक
की गई।

बैठक के दौरान तुरंत प्रभाव से 16 उप निदेशक शिक्षा, 375 प्रधानाचार्य, 275 मुख्याध्यापक व 386 स्कूल प्रवक्ता (न्यू) को शीघ्र अति शीघ्र पदोन्नत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से यह सभी पद उपनिदेशक शिक्षा, प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व स्कूल प्रवक्ता (न्यू) के पद रिक्त चले हुए हैं, जिस कारण विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लंबे अरसे से पदोन्नति न मिलने के कारण बहुत से अध्यापक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी के साथ महिला विंग की अध्यक्ष भारती बेहल ने भी सरकार से मांग की है कि लंबित पड़ी यह मांग शीघ्र अतिशीघ्र पूरी की जाए व विभाग पदोन्नति करके शिक्षकों को यह लाभ प्रदान करें। अश्वनी गुलेरिया ने सरकार से पीटीए अध्यापकों को भी शीघ्र अतिशीघ्र नियमित करें। संघ ने सरकार से यह भी कहा कि अन्य सभी विभागों में पदोन्नतियां लगातार जारी है।

सिर्फ शिक्षा विभाग की ही अनदेखी सरकार कर रही है। इसमें पिछले 2 वर्ष से कोई पदोन्नति नहीं हुई है, तो सरकार शिक्षकों को एक तरफ तो राष्ट्र निर्माता का दर्जा देती है और दूसरी तरफ शिक्षकों का उपहास किया जा रहा है, तो इसके ऊपर भी सरकार आत्ममंथन और चिंतन करें और इन पदोन्नति सूचियों को शीघ्र अतिशीघ्र जारी करें।