सरकार टैक्स कम करने का जल्द लेगी फैसलाः नरेश चौहान

कॉमर्शियल वाहन यूनियन टैक्स को कम करने की कर रहे मांग

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

सरकार जल्द बाहरी राज्यों से प्रदेश में पर्यटकों को लेकर आने वाले वाणिज्यिक वाहनों के बढ़ाए हुए टैक्स को कम करने का फैसला लेगी। प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों के साथ कॉमर्शियल वाहन यूनियन लगातार टैक्स को कम करने की मांग कर रही है। जिसका सीधा असर हिमाचल पर्यटन क्षेत्र पर भी पड़ा है। सरकार ने हाल ही में बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर टैक्स बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया की बढ़े हुए टैक्स को लेकर सरकार जल्द ही फैसला लेगी। भाजपा द्वारा आपदा राहत पैकेज को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए नरेश चौहान ने बताया कि भाजपा आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए सरकार द्वारा घोषित पैकज से परेशान है। मुख्यमंत्री ने राजनीति से ऊपर उठकर सभी प्रभावितों के लिए राहत पैकज घोषित किया है। यदि नेता प्रतिपक्ष को इसमें कोई गड़बड़ दिखती है तो लिखकर मुख्यमंत्री को शिकायत दें।

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने वाले भाजपा के बड़े नेता केंद्र सरकार से आपदा से निपटने के लिए राहत पैकज नही दिला पाए। केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्ष के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें