सरकार कानून वापस ले, किसान चला जाएगा अपने घर : राकेश टिकैत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल मौजूद रहे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस विभाग ने दी है। बताया जा रहा है कि एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। बता दें कि पूर्वी जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए कोविड जांच शिविर भी लगाया गया है। लेकिन, किसानों ने यह कहते हुए टेस्ट करवाने से मना कर दिया कि टेस्ट करके पॉजिटिव दिखा देंगे और फिर आइसोलेट व क्वारंटाइन कर देंगे।

अंत में बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के 15 जवानों ने कोरोना का रैपिड टेस्ट करवाया, सभी नेगेटिव आए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा। टीकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 16वें दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी शनिवार को दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करेंगे। कुंडली बार्डर पर किसानों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर बृहस्पतिवार को काफी किसान जुट गए थे। इस दौरान किसानों के जत्थेदार लगातार मंच से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी करते रहे। प्रदर्शन में हिंसा न हो, इसके लिए सभी जत्थेदारों के नंबरों को मिलाकर कई वाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं। कोई भी संदेश देने के लिए उसे वाट्सएप ग्रुप पर भेजा जाता है और फिर मुख्य मंच से भी नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है।