कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापस ले सरकार

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

केंद्र व प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां बनाकर कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उक्त उद्गगार गुरुवार श्रीनृसिंह मन्दिर ठाकरां फतेहपुर में भांमस के 66वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम दौरान भांमस प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने कहे। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार कर्मचारियों के ड्यूटी टाइम को बढ़ाती हुई कर्मचारियों को उत्पीड़ित कर थी है, जिस कारण कर्मचारी मानसिक तनाब से ग्रस्त हैं।

कहा भांमस 24 जुलाई से 30 जुलाई तक “भारत जागो” अभियान शुरू कर रहा जिसके तहत कर्मचारियों की समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आशा वर्करज व आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की भी मांग की। इससे पूर्व ज्योति प्रज्बलित करते हुए भांमस की स्थापना से लेकर मौजूदा समय तक के भांमस द्वारा किए गए आंदोलनों पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण, सुरेंद्र उर्फ सन्नी, अश्बनी, अजबिन्द्र, अंजू, राकेश, बिनायक शर्मा सहित इंदौरा, ज्वाली, फतेहपुर व नूरपुर के भिन्न-भिन्न विभागों के भांमस संबंधी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।