कोरोना संकट में बड़सर के विधायक के काम की राज्यपाल ने की सराहना, भेजा प्रशस्ति पत्र

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के काम की सराहना की है। उन्होंने पत्र भेज कर के इंद्रदत्त लखनपाल को अच्छे काम के लिए साधुवाद दिया और आगे भी जनता की इसी प्रकार सहायता करते रहने के लिए आह्वाकिया। बताते चलें की बड़सर के विधायक ने जनता के बीच रहते हुए इस कोरोना काल में जो सेवा की है , वो बाकी सभी विधायकों के लिए प्रेरणा है। इनके द्वारा स्थापित राशन बैंक के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के ऐसे सभी परिवारों को , जिन्हें राशन की आवयश्कता है उनसे संपर्क साधकर प्रधान और उपप्रधान के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है।

इनके द्वारा फ़ोन नंबर हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जिसपे विधानसभा क्षेत्र के सभी वासिओं की समस्याएं राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सुनी जा रही है। इसके अलावा एक मुफ्त एम्बुलेंस भी चलाई गई है जो पूरी विधानसभा में , जिसे भी ज़रूरत हो उसके लिए 24 घंटे उपलब्ध है। विधायक महोदय जनता के बीच बहुत सरलता से रहते हैं और इनसे मिलना भी बहुत आसान है। इन्होंने जनता के मांगने पर पानी के टैंकर तक कई गाओं में पहुंचाए हैं। अपनों को जब लोग कोरोना के बीच कन्धा तक नहीं दे रहे थे तो ये अपने परिवार संग कन्धा देने पहुंच गए और पूरा अंतिम संस्कार भी करवाया। ये बहुत लोगों की मदद अंतिम संस्कार के लिए कर चुके हैं। इलाके के लोगों से जब हमने बात की तो पाया के लोग इनके काम से बहुत खुश हैं और कहते हैं के हमने नेता नहीं , सुख दु:ख का साथी चुना है। ऐसे नेता को नमन।