राज्यपाल ने माता ज्वालामुखी मंदिर में की पूजा अर्चना

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दिव्य ज्योतियों के दर्शन करने के लिए पधारे। मन्दिर प्रसाशन ने सभी व्यवस्था को बेहतर करते हुए राज्यपाल को ज्वालामुखी मन्दिर में दर्शन की व्यवस्था की। पुजारी व न्यास सदस्य प्रशान्त शर्मा ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ को विधिवत व मंत्रोउक्त पूजा अर्चना करवाई और माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियो के दर्शन करवाये।

विधिवत पूजा अर्चना के बाद डीसी कांगड़ा द्वारा राज्यपाल को माता ज्वाला की भव्य दिव्य ज्योति दर्शन तस्वीर स्मृति रूप भेंट की। राज्यपाल ने माता ज्वाला के इतिहास की भी जानकारी ली।

मन्दिर दर्शनों के बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने कहा कि जिस तरह से और यहाँ दर्शनों को आते हैं वे भी साधारण तौर पर दर्शनों को आये हैं और पहली बार माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शनों के बाद उन्हें प्रसन्न्ता मिली है और आशीर्वाद मिला है।

यहां मन्दिर में पुजारी वर्ग व प्रसाशन द्वारा जो भी मन्दिर में व्यवस्थाये की गई हैं बेहतर हैं और सभी ने परिसर को सही ढंग से रखा है। राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने माता ज्वाला के दरबार मे माता से एक ही आशीर्वाद मांगा है कि माता ज्वाला हिमाचल के सभी प्रदेशवासियों पर आशीर्वाद बनाये रखे और अपनी कृपा बनाये रखे।

इस मौके पर उनके साथ विधायक रमेश धवाला, डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल, मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार दीनानाथ व मन्दिर न्यास सदस्य भी मौजूद रहे।