कोरोना काल में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने पेश की मिसाल, राज्यपाल ने भी भेजा प्रशस्ति पत्र

उमेश भारद्वाज। मंडी
कोरोना काल में जहां अपने ही साथ छोड़ जाते हैं वहीं इस विकट परिस्थिति में अपनी निहित कार्य से ऊपर उठकर कुछ लोग समाज के लिए भी एक उदाहरण बन जाते हैं। ऐसा ही उदाहरण बने हैं मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चौहान। जिन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज की पार्थिव देह को अपनी गाड़ी में ऊना पहुंचाया था। वहीं वीरवार को भी एसडीएम द्वारा प्रवासी मजदूर की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद भी खुद पीपीई किट पहन कर शव वाहन में शव को चांदपुर स्थित मोक्ष धाम अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया था। उनके द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मान दिया है। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले पत्र में बीबीएमबी डेडिकेटेड कोविड-19 संक्रमित के शव को अपने वाहन में ऊना जिला पहुंचाने पर उनके द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई है। एक प्रशासनिक अधिकारी के अतिरिक्त राहुल चौहान द्वारा सामाजिक दायित्व को समझते हुए अपने कार्य क्षेत्र को भी सार्थक किया है। इससे निश्चित तौर अन्य लोगो के लिए एक प्रेरणा बनी है। प्रशंसा-पत्र में कहा कि इस संकट के इस दौर में राहुल चौहान जैसे समाजसेवियों से महामारी पर जरूर विजय प्राप्त की जाएगी। राज्यपाल ने एसडीएम राहुल चौहान के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा राहुल चौहान को प्रशस्ति पत्र भेजने पर आभार व्यक्त किया है।