रामपुर के नोगली में खण्ड स्तरीय मेगा मॉकड्रिल का आयोजन

प्रशासन ने मॉक ड्रिल से परखी आपदा प्रबंधन की तैयारी

उज्जवल हिमाचल। रामपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के समीप  खण्ड स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उदेश्य ग्लेशियर, बाढ़, भूस्खलन, आगजनी जैसे प्राकृतिक आपदा के समय जानमाल की सुरक्षा करने के लिए सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों को सक्षम बनाना है। इस मेगा मॉक एक्सरसाइज में एनडीआरएफ, सीआईएसएफ आईटीबीपी, अग्निशमन, स्वास्थ्य, हिमाचल पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सतलुज में आई अचानक बाढ़ के कारण नोगली पाठशाला के भवन में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

एनडीआरएफ व सीआईएसएफ की टीम ने सतलुज नदी में बह रहे दो लोगों का भी बचाव कर अस्पताल पहुंचा गया। कन्ट्रोल रूम से एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, अग्निशमन, स्वास्थ्य व हिमाचल पुलिस को सूचित किया गया कि रामपुर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के समीप सतलुज में आई अचानक बाढ़  से इस भवन में पांच लोगो के फंसे हुए है । कुछ ही क्षणों में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी राहत व पुनर्वास कार्य के लिए तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच गए और स्कूल भवन में फंसे पांच लोगो को भवन के छत से सुरक्षित निकाला गया।

इस अवसर पर कार्यवाहक उप-मण्डलाधिकारी (ना.) जय चन्द, एन.डी.आर.एफ. व सी.आई.एस.एफ के अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों को प्राकृतिक आपदा के समय किस तरह अपने को बचाव करना है और साथ ही अन्य लोगों को बचाने के लिए किन-किन महत्वपूर्ण विभागों से सम्पर्क करना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेगा मॉक एक्सरसाइज कार्यवाहक उप-मण्डलाधिकारी एवं तहसीलदार रामपुर जयचन्द की अगुवाई में सम्पन्न हुआ और इस मेगा मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य भविष्य में कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो कम से कम नुकसान हो इसके बारे में प्रशिक्षित करना है।

ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...