कोरोना संकटकाल में सराहनीय कार्य कर रही पंचायत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत दसेेहडा कोरोना संकट के समय सराहनीय कार्य कर रही है और अपने आस-पास की अन्य पंचायतों के सामने भी उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। गौरतलब है कि इस समय जब पूरे देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और पंचायत स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

कई बार इन सेंटरों में रहने वाले लोग वहां की सुविधा व साफ सफाई की व्यवस्था से नाखुश दिखते हैं, लेकिन दसेहडा पंचायत के राधा स्वामी सत्संग व्यास के आश्रम में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का रख रखाव, जिस तरह स्थानीय पंचायत कर रही है, वह काबिले तारीफ है। जानकारी देते हुए दसेहडा पंचायत प्रधान लेख राम ने बताया कि इस समय इस सेंटर में 3 पुरुष व एक महिला समेत 4 लोग रह रहे हैं।

पंचायत द्वारा सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा उपलब्ध करवाए गए सैड के चारों तरफ टेंट लगाकर केबिन बनाए गए, उनके खाने की व्यवस्था स्वयं पंचायत द्वारा ही की जा रही है और हर रोज शाम को पूरे परिषर को समाजसेवी चिरंजी लाल के सहयोग से सेनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण का कोई खतरा न रहे। इसके अलावा और भी किसी अन्य पंचायत से कोई व्यक्ति यहां इस सेंटर में रहना चाहता है, तो इसकी व्यवस्था भी हम करेंगे।

इस कोरोना संकट में हम सब एक हैं और मिल कर इस बीमारी का सामना करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रशासन से कोई अलग से सहायता नहीं मिली है। ये सब कार्य पंचायत प्रतिनिधि खुद अपनी इच्छा से कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्य मे राधा स्वामी सत्संग व्यास दसेहडा के सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया है। इस कार्य मे उनके साथ अमर चंद तुंगला, संजय ठाकुर, चिन्तराम, राजकुमार और चिरंजी लाल का विशेष सहयोग रहता है।