हमीरपुर के स्कूलों को 2.79 करोड़ की ग्रांट जारी

एस के शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के सभी स्कूलों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत आरएमएसए में एक करोड़ 13 लाख 75 हजार की ग्रांट 161 हाई व सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों को जारी की गई है। जिसमें 73 लाख 50 हजार की राशि स्कूल के पोजिट ग्रांट व 40 लाख 25 हजार की स्पोर्ट्स ग्रांट जारी की है। इनमें भोरंज के 33 हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में, बिझड़ी अप्पर के 36, गलोड़ अपर के 21, हमीरपुर अप्पर के 31, नादौन अप्पर के 21 और सुजानपुर अप्पर के 19 स्कूलों को यह जारी राशि की गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

इसके अलावा एसएसए के तहत जिला के 589 प्राइमरी व मिडल सरकारी स्कूलों को एक करोड़ 65 लाख 90 हजार रुपए ग्रांट जारी की गई है। इसमें एक करोड़ 30 लाख 75 हजार की राशि स्कूल कंपोजिट ग्रांट व 35 लाख 15 हजार की स्पोर्ट्स ग्रांट जारी की गई है। इसमें भोरंज में प्राइमरी 96 व मिडल 30, बिझड़ी में प्राइमरी 105 व मिडल 25, गलोड़ में प्राइमरी 53 व मिडल 13, हमीरपुर में प्राइमरी 98 व मिडल 20, नादौन में प्राइमरी 62व मिडल 13 और सुजानपुर में प्राइमरी 61 व मिडल के 13 स्कूलों को यह जारी राशि की गई है। स्कूल पोजिट ग्रांट से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए थर्मल स्कैंनिंग व सेनेटाइजर फैकल्टीज के लिए उपयोग लाया जा सकता है। ग्रांट किस प्रकार व किस-किस के उपयोग में खर्च की जा सकती है, इसका पूरा विवरण स्कूलों को दिया गया है।

यह जानकारी संयुक्त रूप से डीडीएचई दिलवर जीत कुमार, डीडीईई वीके नड्डा, डाईट प्रधानाचार्य देशराज भड़वाल व लेखाकार डाइट हमीरपुर तिलकराज शर्मा ने दी है। देशराज भड़वाल ने बताया कि यह ग्रांट संबंधित बीपीओ, बीईईओ व बीआरसीसी को जारी के साथ यह निर्देश दिया है कि ग्रांट को शीघ्र अति शीघ्र संबंधित पाठशालाओं को जारी करें, ताकि निकट भविष्य में अगर पाठशालाएं खुलती हैं, तो स्कूल कोविड-19 से बचने के सभी उपाए समय पर कर सकें।