‘ग्रेट डिप्रेशन’ के बाद आर्थिक मंदी से गुजर रही दुनिया : वर्ल्ड बैंक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

1930 के दशक में ‘ग्रेट डिप्रेशन’ के बाद अब फिर से दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, जिसके पीछे का कारण नॉवेल कोरोना वायरस है। यह जानकारी वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास (World Bank President David Malpass) ने दिया है। उन्होंने कोविड-19 महामारी को गरीब और विकासशील देशों के लिए विनाशक घटना बताया। उन्होंने कहा कि देशों के सामने सबसे बड़ी समस्या स्कूलों को दोबारा खोलना है। हालांकि वर्ल्ड बैंक देशों को शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रमों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।