ग्रास मोटर गतिविधियों से होता है बच्चों में मानसिक व सोचने-समझने का विकास

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में शनिवार को साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने ग्रास मोटर गतिविधि की, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है तथा सोचने व समझने की शक्ति बढ़ती है। जबकि कक्षा केजी के होनहारों के द्वारा अलग-अलग चीजों के स्वाद को पहचानने की गतिविधियों को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेंः  सुरंग में फसे मजदूरों की जान फिर खतरे में,अचानक रुका ड्रिलिंग का काम

इसके अलावा प्रथम कक्षा के छात्र व छात्राओं के द्वारा बस में यात्रा करते समय अच्छी आदतों को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया व सभी को इन बातों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया। कुछ बच्चों के द्वारा यह और ये के प्रयोग को बड़े ही सरल ढंग से समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मलकियत सिंह के द्वारा सभी बच्चों व अध्यापक, अध्यापिकाओं के प्रयास को सराहा गया व बच्चों को विभिन्नगतिविधियों के द्वारा ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें