सेवा भारती कांगड़ा इकाई के सेवा क्षेत्र में बढ़ते कदम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के साथ सटे गांव कचि्छयारी (कांगड़ा) की शिमलो देवी करोना से पीड़ित होने के कारण मिल्ट्री अस्पताल योल में दाखिल हैं। सिमलो देवी ने आगे का इलाज घर पर आइसोलेशन में रह कर करवाने हेतु डॉक्टर से निवेदन किया। ऐसे में डॉक्टर ने इस आधार पर सहमति जताई कि यदि ऑक्सीजन कान्सनट्रेटर (Consentrator) का प्रबंध कर लेते हो तो आप मरीज़ को घर ले जा सकते हैं। क्याेंकि मरीज़ को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है।

ऐसे में शिमलो देवी के पुत्र रवि कुमार ने सेवा भारती कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल से अपनी लाचारी बताई। इस पर सेवा भारती कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष ने अपने साधनों से बनाए स्टोक में से 14वां ऑक्सीजन कान्सनट्रेटर (Concentretor) प्रदान कर एक बहुत ही जरुरतमंद एवं लाचार मरीज़ को घर पर रह कर अपना इलाज करवाने में सहायता प्रदान की गई है।