सेंट्रल यूनिवर्सिटी सरकार की नाकामी, चल रही योजनाओं पर फट्टे लगा गए सीएम: जीएस बाली

पूर्व परिवहन मंत्री ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर मचे विवाद पर टिप्पणी की है। कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए जीएस बाली ने कहा कि पिछले तीन साल में इस मुद्दे पर कोई काम नहीं हुआ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सीयू जहां भी बने लेकिन यह जल्दी बननी चाहिए। इस पर कोई राजनीति नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में जो नौकरियां दी गई हैं उनमें नियमों की उल्लंघना हुई है। उन्होंने सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच छात्रों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि कांग्रेस सरकार इस प्रोजेक्ट में काम में अड़ंगा लगा रही है, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश और भाजपा सरकार है फिर भी इसका काम लटका हुआ है। बाली ने कहा कि प्रदेश क्वालिटी एजुकेश को जीरो करने का प्रयास कर रही है। शिक्षा व्यवस्था से बड़े पैमाने पर खिलवाड़ किया जा रहा है।

  • पूर्व के शिलान्यासों और उद्घाटनों पर फिर पट्टिकाएं लगाने से बिफरे पूर्व मंत्री

जीएस बाली ने कहा कि पूर्व में हुए शिलान्यासों और उद्घाटनों के बाद करना सही बात नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां दौरे पर फिर से कामों से उद्घाटन और शिलान्यास कर दिए। यह प्रोजेक्ट चार साल से चल रहे है और इनके लिए पहले से ही पैसे का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज में एक बैच निकलने के बाद उद्घाटन किए जा रहे है। जीएस बाली ने भी अधिकारियों चेताया की अगर अगर उन्हें इस बात की जानकारी थी तो फिर से इन कामों के उद्घाटन और शिलान्यास क्यों किए गए।पूर्व मंत्री ने कहा कि नाबार्ड की बनी सडक़ों पर फिर से उद्धाटन के फट्टे लगाए जा रहे हैं जो सही नहीं है। पूर्व मंत्री ने एक-एक करके सभी योजनाओं को गिनाया जिनके उद्घाटन और शिलान्यास हो चुके हैं। उन्होंने पूछा कि अब जो मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किए है उनके लिए कितने पैसे का प्रावधान किया उसके बारे में भी बताएं।

  • आर्किटेक्ट कॉलेज से एक बैच भी निकल चुका

पूर्व मंत्री ने कहा कि जो ऐलान मुख्यमंत्री ने आर्किटेक्ट कॉलेज को लेकर किया है उसका एक बैच निकल चुका है। लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा सरकार ऐसी प्रथा डाल रही है।

  • केंद्रीय मंत्रियों को ऐसा हाल तो आम जनता किसके हवाले

सीयू मुद्दे निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री ही ऐसा कह रहे हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे तो आम जनता का क्या हाल होगा। जीएस बाली ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि मौजूदा सरकार में काम समय पर नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर और अधिक मुखर होगा।