हर जगह से मुख्यमंत्री बने हैं, कांगड़ा को भी मिले नेतृत्व का मौका : बाली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। वहीं इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली के बयान ने कांगड़ा और प्रदेश की राजनीति को नई हवा दे दी है।
कांगड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान जीएस बाली ने एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की भी सरकार बनती है उसमें कांगड़ा का विशेष योगदान होता है। बाली ने कहा कि हर जगह से मुख्यमंत्री बने हैं तो कांगड़ा को भी नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए। जीएस बाली ने कांगड़ा से सीएम पद के दावेदारी पर कहा कि हमीरपुर से प्रेम कुमार धूमल दो बार सीएम रहे। शिमला से वीरभद्र सिंह कई बार सीएम रहे, राम लाल ठाकुर भी सीएम रहे। मंडी से जयराम ठाकुर भी रहे। अब कांगड़ा जिला की बारी है। यह सबसे महत्वपूर्ण और विशाल जिला है। इस जिला को एक बार मौका मिलना चाहिए। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने वर्तमान सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा। बाली ने कहा कि सरकार पहले कोविड-19 को नियंत्रण करने में फेल हुई और अब बाढ़ की त्रासदी से निपटने में भी फिसड्डी साबित हुई है।

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश पहले ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा था। उसके बाद बरसात के मौसम ने लोगों पर कहर बरपाया है। बाली ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों की सरकार मदद करे। उनके लिए सही व्यवस्था करे ताकि वह फिर से अपनी जिंदगी को शुरू कर सकें। जीएस बाली ने कहा कि मौजूदा सरकार न नौकरी दे रही है और ना ही भत्ता दे रही है। मार्च अप्रैल में फिर से लोगों के बीच जाएंगे कि और लोगों को बताएंगे कि बीजेपी सरकार ने अपने वादे पूरे किए या नहीं। हम जनता को बताएंगे कि साढ़े चार साल में सरकार ने आखिर क्या किया। जीएस बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सरकार ने 20 से 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। क्या 20 करोड़ रुपए की इनवेस्टमेंट भी आई। एक प्रोजेक्ट बताएं जिसमें चार हजार लोगों को नौकरी सरकार ने दी हो मैं एक लाख रुपए इनाम दूंगा। इसके अलावा वीरभद्र सिंह पर उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सबसे बड़े नेता रहे। उन्होंने 60 साल तक राजनीति की। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा करके निकाला

नई बसें खरीदने की क्या जरूरत पड़ गई सरकार को

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने परिवहन विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कहा कि न जाने क्या जरूरत पड़ गई कि सरकार नई बसें खरीद रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही बसें खड़ी हैं जिन्हें चलाने की जरूरत है न की नई बसें खरीदने की। उन्होंने कहा कि सरकार सही नियत से काम करें, ताकि प्रदेश के हित में कार्य हो सके। केंद्रीय विश्वविद्यालय मुद्दे पर जीएस बाली ने कहा कि यहां भी फर्जी तरीके से भर्तियां की गई हैं, जिस की भी जांच करनी चाहिए ।